Search
Close this search box.

साधु के भेष में ठगी करने वाले कई शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस ने साधु के भेष में भोली भाली महिलाओं, वृद्ध दंपत्ति व अन्य के साथ ठगी और जालसाजी करने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों शातिर बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले है। अन्य के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सिटी एसपी अवधेश दिक्षित ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया है।

गिरफ्तार शातिर

दरअसल, अप्रैल में मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक दंपत्ति के साथ साधु के एक गिरोह ने ठगी किया था। जिसको लेकर जिले के सदर थाना में कांड संख्या 283/24 दर्ज की गई थी। वही 4 मई 2024 को इस गिरोह ने पानापुर थाना क्षेत्र में एक मां बेटी के साथ फिर से ठगी किया था। साथ ही ऑनलाइन माध्यम से 70 हजार रुपया अपने अकाउंट में मंगवाया था। जिसके बाद साइबर थाना में प्राथमिकी (44/24) दर्ज की गई। जिसके बाद एसएसपी राकेश कुमार के निर्देशन व सिटी एसपी अवधेश दिक्षित के अनुश्रवण में साइबर थाना प्रभारी डीएसपी सीमा डागर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम तकनीकी व मानवीय तरीके से कांड का अनुसंधान शुरू किया। साथ ही आस पास के लगे सीसीटीवी को भी खंगाला गया। इसी क्रम में गिरोह एक सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिरो कि पहचान दरभंगा जिले के प्रेम कुमार, लक्ष्मण राय और नागेंद्र कुमार लाल के रूप हुई है। इनके पास से 34,700 रुपया नगद, एक सोना की चैन, एक कार, ठगी में प्रयुक्त 60 रंग बिरंगे पत्थर, 3 मोबाइल और एक छोटी गीता पुस्तक जब्त की गई है। इनके निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Soch India News
Author: Soch India News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool