Search
Close this search box.

चुनाव कर्मियों को भी भा रहा है दीदी की रसोई का जायका, पढ़िए पूरी ख़बर

जीविका दीदी

चुनाव कर्मियों को भी भा रहा है दीदी की रसोई का जायका 

जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई का एक स्टॉल चुनाव कर्मियों के लिए एलएस कॉलेज और एमआईटी कॉलेज में लगाया गया। जहां पर चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मियों और पुलिस वालों ने दीदी की रसोई में बने खाने का स्वाद चखा। जिला प्रशासन की ओर से जीविका दीदियों के लिए स्टॉल की व्यवस्था की गई जहां पर खाने-पीने की चीजों के साथ ही ठंडे पानी का भी स्टॉल लगाया गया है।

एमआईटी कॉलेज परिसर के साथ ही बाजार समिति में भी ईवीएम जमा करने आने वाले कर्मियों के लिए सशुल्क भोजन की व्यवस्था इंन स्टॉल पर की जा रही है ।गरमा गरम और स्वादिष्ट भोजन का आनंद पुलिस कर्मियों के साथ ही कई वरीय अधिकारी भी जीविका दीदी के स्टॉल पर आकर ले रहे हैं। राजमा चावल, अंडा करी और चावल, समोसा ,ब्रेड पकोड़ा पानी और कोल्ड ड्रिंक इत्यादि इंन स्टाल पर उपलब्ध है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से दीदी की रसोई के कारोबार को बढ़ाने के लिए एक नया मौका दिया गया है

जिसके लिए सभी दीदियों ने जिलाधिकारी महोदय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त की हैं। इस तरह के अवसर को चुनौती के रूप में देखते हुए सभी दीदियाँ स्वादिष्ट और सुपाच्य भोजन तैयार कर रही है। साथ ही साफ-सफाई का भी अच्छे से ख्याल रख रही है। इस कार्य में दीदी की रसोई के सलाहकार एवं नन फार्म मैनेजर भी इस पूरे कार्य मे सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Soch India Desk
Author: Soch India Desk

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool