Search
Close this search box.

कर्नाटक में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को आज फाइनल कर सकती है BJP, जेडीएस ने की है ये डिमांड

BJP- India TV Hindi

Image Source : FILE
सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को आज फाइनल कर सकती है BJP

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। कर्नाटक में बीजेपी आज शीट शेयरिंग के फॉर्मूले को फाइनल कर सकती है। वहीं जेडीएस की हासन, मांडया और कोलार सीट की डिमांड है। 

कर्नाटक में कितनी लोकसभा सीटें? 

कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने यहां कुल 26 सीटें जीती थीं। जिसमें 25 केवल बीजेपी ने ही जीती थीं। वहीं जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन को महज 2 सीट मिली थी। इस चुनाव में जेडीएस, बीजेपी के साथ चुनाव लड़ रही है। 

इस बार भी एनडीए अपने बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है लेकिन इंडी गठबंधन से उसे कांटे की टक्कर मिलेगी। 

क्यों अहम है कर्नाटक?

कर्नाटक को दक्षिण का द्वार माना जाता है। लोकसभा चुनावों में कर्नाटक की भूमिका अहम है। ये आईटी का हब है और देश की इकोनॉमी में इसका योगदान अहम है। फिलहाल यहां कांग्रेस की सत्ता है लेकिन बीजेपी लोकसभा चुनावों में यहां जीतने की पुरजोर कोशिश में लगी है। 

इसके अलावा चुनाव में कर्नाटक एक निर्णायक भूमिका निभा सकता है। यहां लोकसभा की 28 सीटें हैं। जो भी पार्टी इन सीटों पर ज्यादा से ज्यादा अधिकार जमाएगी, उसे बहुमत मिलने में बढ़त हासिल हो सकती है। 

Latest India News

Source link

Soch India News
Author: Soch India News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool